नई दिल्ली। भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब ये फिल्म कब रिलीज होगी इसके तारीख की घोषणा फिल्म में धौनी का किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह ने सोशल मीडिया पर कर दिया है।
सुशांत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि 2 सितंबर 2016 को फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। सुशांत ने बायोपिक का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी। इंतजार नहीं कर सकता। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में को-स्टार की भूमिका निभाई है।
फिल्म का पहला टीजर पोस्टर 2014 सितंबर में रिलीज हुआ था। बाद में काफी अफवाहें उड़ी थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) इस बायोपिक की रिलीज से नाखुश हैं, क्योंकि इससे क्रिकेटर की पेशेवर जिंदगी पर असर पड़ेगा। मगर बीसीसीआइ ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए फिल्म की रिलीज पर कोई आपत्ति नहीं उठाई।
इससे पहले शूटिंग के दौरान धौनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते हुए सुशांत चोटिल हो गए थे। उनकी पसली में चोट आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह ने धौनी के चरित्र में डूबने के लिए कड़ी मेहनत की। इस दौरान उनकी पसली में चोट भी लगी और वो करीब तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहे।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने फिल्म के लिए सुशांत को ट्रेनिंग दी। सुशांत ने धौनी के साथ नेट पर अभ्यास भी किया। धौनी ने भी अपनी छवि को समझाने के लिए सुशांत की काफी मदद की। इसके अलावा रांची में जुलाई से फिल्म की शूटिंग चल रही है।
फिल्म के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इंस्पायर्ड इंटरटेनमेंट (रीती ग्रुप) से हाथ मिलाया है। एमएस धौनी- द अनटोल्ड स्टोरी में धौनी के प्रेरणादायी उदय की कहानी बताई गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे वह छोटे से रांची की नम्र शुरुआत से आइकॉन बन गए। पांडे ने धौनी की निजी और आइकॉन के पीछे की कहानी को बताने का प्रयास किया है। इस फिल्म में हास्य, रोमांस, त्रासदी और विजय का मिश्रण हैं।