बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक थप्पड़ जड़ दिया। जी हां, यह वाकया है फिल्म सुल्तान के सेट का जिसमें सलमान और अनुष्का रेसलर्स की भूमिका में नजर आएंगे। अब जाहिर सी बात है कि जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी रेसलर है तो हीरो के साथ उसका कोई तो ऐसा फाइट सीन होगा ही। फिल्म में एक सीन के दौरान दोनों को झगड़ते हुए दिखाया गया है, जिसमें अनुष्का सलमान को गुस्सा कर थप्प्ड़ जड़ देती हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो सलमान नए सिरे से कर रहे हैं। अपने फैन्स के लिए सलमान हमेशा कुछ न कुछ नया करते आए हैं। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान कई सीन में बिना शर्ट के अपनी बॉडी भी दिखाएंगे। फिलहाल फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें फिल्म का ट्रेलर देखने को नसीब होगा।