वॉशिंगटन। तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे पड़ाव वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। पीएम मोदी यहां होनेवाले चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले वे भारतीय-यूरोपीय यूनियन सम्मिट के बाद बुधवार की रात ब्रसेल्स से अमेरिका रवाना हुए थे। इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद मोदी सउदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी अपनी दो दिन की अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ओबामा समेत विश्व के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। पहली बार शामिल हो रहे मोदी इस सम्मेलन में परमाणु हथियारों को लेकर अपनी राय रखेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह तीसरी अमेरिकी यात्रा है जबकि वॉशिंगटन की दूसरी। परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विश्व के नेताओं के सम्मान में व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी इस दौरान सभी नेताओँ से मिलेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक देर शाम पीएम मोदी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से मिलेंगे। विदेशी दौरों में अक्सर भारतीय समुदाय से दिल खोलकर मिलनेवाले पीएम मोदी का इस बार कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है। हालांकि उनके होटल के बाहर उनसे मिलने के लिए कई भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं।