
चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 49 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि चेमबरमबक्कम में 47 सेंटीमीटर बारिश हुई है जहां जलाशय का करीब 25 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आदयार नदी में छोड़ा गया है। बारिश के कारण लोगों का घर…बार तबाह हो गया है।
आदयार नदी के किनारे हाउसिंग बोर्ड के घरों में बाढ़ का पानी दूसरी मंजिल तक पहुंच गया है और नगर तथा उपनगरीय इलाके में राहत एवं बचाव की उम्मीद में लोग छतों पर डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण महानगर और राज्य के दूसरे हिस्से में मरने वाले लोगों की संख्या 197 तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात मुख्यमंत्री जे. जयललिता से बात की और हर तरह से सहायता का वादा किया। प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों राजनाथ सिंह :गृह:, अरूण जेटली :वित्त: और एम. वेंकैया नायडू :संसदीय मामले: के साथ आज सुबह बैठक क
र स्थिति का जायजा लिया। कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने स्थिति की समीक्षा की और केंद्र की तरफ से राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।