चेन्नई बना द्वीप, सड़क, रेल, हवाई मार्ग बाधित

0
620
 चेन्नई । चेन्नई आज वस्तुत:टापू में तब्दील हो गया और तमिलनाडु के कई तटीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले सौ वर्षों में हुई अभूतपूर्व बारिश के कारण महानगर, इसके उपनगरीय इलाके और पड़ोसी जिले में पानी ने तबाही मचा रखी है जिससे महत्वपूर्ण सड़क और रेल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हवाई अड्डे बंद हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
 चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 49 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि चेमबरमबक्कम में 47 सेंटीमीटर बारिश हुई है जहां जलाशय का करीब 25 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आदयार नदी में छोड़ा गया है। बारिश के कारण लोगों का घर…बार तबाह हो गया है।
 आदयार नदी के किनारे हाउसिंग बोर्ड के घरों में बाढ़ का पानी दूसरी मंजिल तक पहुंच गया है और नगर तथा उपनगरीय इलाके में राहत एवं बचाव की उम्मीद में लोग छतों पर डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण महानगर और राज्य के दूसरे हिस्से में मरने वाले लोगों की संख्या 197 तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात मुख्यमंत्री जे. जयललिता से बात की और हर तरह से सहायता का वादा किया। प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों राजनाथ सिंह :गृह:, अरूण जेटली :वित्त: और एम. वेंकैया नायडू :संसदीय मामले: के साथ आज सुबह बैठक क
र स्थिति का जायजा लिया। कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने स्थिति की समीक्षा की और केंद्र की तरफ से राज्य को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here