मुंबई । महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी को उनकी नृत्य अकादमी के लिए यहां एक महत्वपूर्ण भूखंड को महज 70,000 रूपए में आवंटित किए जाने के मुद्दे से आज राजनीतिक विवाद छिड़ गया और कांग्रेस ने भाजपा पर नियमों को तोडऩे और ‘दोहरे मापदंडÓ अपनाने का आरोप लगाया।
हालांकि भाजपा नीत सरकार ने अपने फैसले का बचाव किया और प्रदेश के आवास मंत्री प्रकाश मेहता ने कहा कि पहली बार किसी संास्कृतिक संस्थान के लिए सस्ती दर पर जमीन आवंटित नहीं की गई है। कांग्रेस नेता वाई बी चव्हाण समेत पार्टी के नेताओं की याद में स्थापित सांस्कृतिक और अकादमिक संस्थाओं ने इस तरह से लाभ उठाया है।
राज्य सरकार ने 2000 वर्ग मीटर जमीन हेमा के नाट्यविहार कला केंद्र को आवंटित की है। एक आरटीआई अर्जी के तहत मिले दस्तावेज के अनुसार मुंबई उपनगर जिला कलेक्टोरेट ने उपनगर ओशिवारा में स्थित जमीन अभिनेत्री को 35 रूपए प्रति वर्ग मीटर :कुल कीमत 70,000 रूपए: में आवंटित कर दी। जमीन का बाजार मूल्य करोड़ों रूपए में होने का अनुमान है। कथित जमीन मूल रूप से एक बगीचे के लिए निर्धारित बताई जाती है और मामूली कीमत पर मथुरा से भाजपा सांसद को दे दी गई जबकि उनके पास देश की आर्थिक राजधानी में पहले से एक जमीन है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”सरकार भूमि आवंटन में दोहरे मानदंड अपना रही है।