वेलेन्टाइन डे स्पेशल : वेलेन्टाइन डे मनाने दीपिका के पास पहुंचे रणवीर

0
608

किसी भी प्यार करने वाले की तरह बॉलीवुड सितारों भी वेलेंटाइन का इंतजार करते हैं। सितारे इसको खास बनाने के लिए कई जतन भी करते हैं। इस बार भी फिल्मी दुनिया के कई प्रेमी जोड़े इस दिन को खास बनाने के लिए बहुत कुछ प्लान करे बैठे हैं।
अपनी लव लेडी दीपिका पादुकोण के साथ टोरंटो में वेलेन्टाइन डे सेलिब्रेट करने पहुंचे रणवीर सिंह ने शनिवार को उनकी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज के सेट पर एंट्री की। फिल्म के डायरेक्टर डी. जे. करूजो ने जोड़ी के साथ खास फोटो शेयर की है।
रणवीर और दीपिका के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, सेट पर स्पेशल विजिटर की तौर पर रणवीर सिंह की एंट्री, जिन्हें देख दीपिका बेहद खुश हैं पिछले गुरुवार वहां के एक रिपोर्टर ने रणवीर के साथ फोटो पोस्ट की थी, साथ में यह भी कहा था कि रणवीर, दीपिका के साथ वेलेन्टाइन डे मनाना टोरंटो आए हैं।

सनी लियोन
डेनियल मुझे बहुत प्यार करते हैं। शादी के लिए उन्होंने कई महीनों तक फूल, चॉकलेट्स और ग्रीटिंग्स देकर मुझे मनाने की कोशिश की। उनके इस प्यार ने मेरा दिल जीत लिया। आज हमारी शादी को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन डेनियल का प्यार आज भी वैसा ही है। डेनियल के साथ बिताया मेरा हर दिन वेलेन्टाइन है। इंडिया आने के बाद वो हिंदी गाने गा-गाकर मुझे लुभाया करते थे। क्योंकि, वेलेन्टाइन प्यार करने वालों का दिन है। इसलिए हम ये दिन साथ में जरूर मनाते हैं।

पिछले साल शादी करने वाले शाहिद कपूर और मीरा अपना पहला वेलेंटाइन साथ में मनाने वाले हैं। शाहिद कपूर इस रंगून की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन शाहिद वेलेंटाइन पर कोई शूटिंग नहीं करने वाले। शाहिद वेलेंटाइन पर अपनी दुल्हनियां के साथ रहेंगे।

आलिया भट्ट
 हम स्टार्स तो काम के बोझ के तले इतना दबे हुए हैं कि इस दिन भी काम करते हैं। जैसे कि मैं इस साल फिल्म कपूर एंड सन्स का प्रमोशन करती हुई वेलेन्टाइन मनाऊंगी। वैसे, भले ही इस साल मैं कुछ खास नहीं कर पा रही हूं लेकिन अगले कुछ सालों में अपने समवन स्पेशल के साथ स्पेशल वेलेन्टाइन जरूर मनाऊंगी।

रणबीर से अलगाव की खबरों के बीच बताया जा रहा है कि दोनों वेलेंटाइन पर साथ में वक्त गुजारेंगे। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार कैट और रणबीर वेलेंटाइन पर एक मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर पक्के तौर पर कोई खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here