तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, शमिता शेट्टी, नेहा शर्मा, रोशनी चोपड़ा, मीक ा सिंह,अंकित तिवारी और जावेद अली की प्रस्तुति पर भी लोग घंटों थिरकते रहे। इसके अलावा एली अवराम, करिश्मा तन्ना, सुनील ग्रोवर, अशरफ अली, उदय सिंह गौरी की प्रस्तुति भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। देर रात तक लोग फिल्मी कलाकारों से सजी इस शाम में जुटे रहे।
सुरक्षा को लेकर भी लखनऊ के आला अधिकारियों ने पंडाल में डेरा जमाया हुआ था। पीएसी, आरएएफ और सीआईएसएफ के जवान भी तैनात मुस्तैद थे। गीत-संगीत की इस महफिल को देखने के लिए दिल्ली, इटावा, कानपुर, आगरा, मैनपुरी, औरेया आदि से बड़ी संख्या में आए थे। इस मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, बदायूं सांसद धर्मेन्द्र यादव, मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव, होमगार्ड मंत्री अवधेश कुमार, डीजीपी जावीद अहमद, मुख्य सचिव आलोक रंजन, विशेष सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, पर्यटन महानिदेशक नवनीत सहगल, प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता समेत कई आला अधिकारी भी महोत्सव की रंगीन शाम को देखने के लिए पंडाल में जुटे रहे।