आतंकी अलर्ट के बाद दिल्ली गुजरात, जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

0
569

नई दिल्ली/अहमदाबाद।  पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते भारत में दस संदिग्ध लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों के भारत में घुसने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद दिल्ली में आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना के बाद से एनएसजी की चार टीमों को पश्चिमी राज्य के लिए रवाना कर दिया गया।
 ‘महा शिवरात्रिÓ उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू…कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों तथा मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई जहां एनएसजी की टीम को तैनात किया गया है। गिर सोमनाथ जिले के अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए कल सोमनाथ मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक समारोह को स्थगित कर दिया है। कोलकाता में एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा दिए जाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ईमेल हवाई अड्डे के प्रबंधक के आईडी पर आज सुबह आया और दावा किया गया है कि इसे जर्मनी से भेजा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के ए बंदोबस्त किए गए हैंं। बड़े मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सूचना में विशेष रूप से जिक्र है कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के दस आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में घुस चुके हैं और वे दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं।  दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा को इस खुफिया सूचना के बारे में जानकारी दी गई है ताकि महानगर के आसपास सक्रिय गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके जिनका संभावित आतंकवादी जुड़ाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here