कहो ना प्यार है और गदर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली अमीषा पटेल का करियर कुछ खास नहीं चल रहा। डूबते करियर में अभिनेत्री अमीषा पटेल दिनो-दिन हालत खस्ता होती जा रही है। उनकी हालिया तस्वीरें पूरी कहानी कह रही हैं। बीते कल अमीषा सलमान खान के जन्मदिन के मौके उनके पनवेल फॉर्महाउस पर गई थीं। वहां उन्होंने खूब जमकर मस्ती की।लेकिन इस दौरान उनकी हालत सबके सामने आ गई।
सलमान की पार्टी के अलावा भी कई अन्य मौकों पर उन्हें लगातार शराब पीते हुए देखा गया है। इस हालात में तो अमीषा पटेल ने अपनी खूबसूरती भी कहीं खो दी थी। वह देखने में अलग तरह की दिख रही थीं।