मिशेल की सेंचुरी के साथ कायम रहा मार्श फैमिली का भारत के खिलाफ ‘अनोखा’ रिकॉर्ड

0
576

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने सिडनी में टीम इंडिया के खिलाफ नॉटआउट 102 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वो मिशेल ने अपने भाई शॉन और ज्यॉफ के साथ मार्श फैमिली के रिकॉर्ड को कायम रखा।

आप को जानकर हैरानी होगी लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शॉन और मिशेल के पिता ज्योफ ने अपनी पहली सेंचुरी टीम नई दिल्ली। इंडिया के खिलाफ ही जड़ी थी। ज्यॉफ ने 1986 में भारत के खिलाफ तब 125 रनों की पारी खेली थी। वो मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला गया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 100 रनों से हराया था। इसके बाद शॉन मार्श ने 2009 में हैदराबाद में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे करियर की पहली सेंचुरी जड़ी। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। बहुत करीबी मुकाबले में तीन रन से हार गया था।

और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस मैच में मिशेल ने सेंचुरी ठोककर मार्श फैमिली के ट्रेंड को बरकरार रखा। अब देखना ये है कि क्या मिशेल की सेंचुरी भी ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिलाती है या वो इस मामले अपने पिता और भाई की बराबरी नहीं कर पाएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here