‘सुल्तान’ में सलमान के साथ रोमांस करेंगी ‘बेगम’ अनुष्का शर्मा

0
812
मुंबई: यश राज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की नायिका को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम लगाते हुए पुष्टि कर दी है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा अभिनय करेंगी।इस फिल्म से संबंधित घोषणा एक साल पहले की गई थी। इसके बाद इस फिल्म की नायिका के तौर पर कंगना रणौत, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और परिणीति चोपड़ा के नाम पर विचार किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस फिल्म में अनुष्का को लिए जाने की बात कुछ महीनों पहले भी सामने आई थी लेकिन तब अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला। अब वाईआरएफ की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट किया, सुल्तान में अनुष्का शर्मा अभिनेत्री होंगी सुल्तान के आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी अभिनेत्री का फिल्म में स्वागत किया गया है। ट्वीट में कहा गया है, “सुल्तान की मुख्य अभिनेत्री से मिलिए।“ इस ट्वीट के साथ अनुष्का और 50 वर्षीय सलमान  की एक तस्वीर लगाई गई है जिसमें 27 वर्षीय अभिनेत्री सलमान से गले मिल रही हैं। अनुष्का ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट किया और उसे सुल्तान शीर्षक दिया। फिल्म में सलमान हरियाणा के एक पहलवान केसर का किरदार निभा रहे हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान एक पिता के किरदार में भी नजर आने वाले हैं। और फिल्म के क्लाइमेक्स में वह अपने ही बेटे के साथ लड़ते हुए दिखेंगे। निर्देशक अली अब्बास जफर की यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here