बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म च्निल बट्टे सन्नाटाज् का पहला पोस्टर उनकी खास दोस्त सोनम कपूर ने ऑनलाइन जारी किया। च्भूतनाथ रिटर्नसज् के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी की यह पहली फिल्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मां और बेटी के बीच के रिश्तों को बयां करती एक कहानी है। एक फिल्म समारोह में स्वरा को फिल्म में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से भी नवाजा गया। च्निल बट्टे सन्नाटाज् के इस पोस्टर में स्वरा, जो फिल्म में मां की भूमिका में हैं, अपनी बेटी के साथ खुशी से उछलती दिख रही हैं। सोनम ने ट्विटर पर लिखा, च्च् महिला दिवस पर…मुझे अपनी बहन स्वरा की फिल्म का पोस्टर जारी करने का मौका मिला है।ज्ज् सोनम और स्वरा एक साथ फिल्म च्रांझनाज् और च्प्रेम रत्न धन पायोज् में काम कर चुकी हैं। च्निल बट्टे सन्नाटाज् के निर्माता आनंद और अजय राय हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर 22 अपे्रल को रिलीज होगी। इसे तमिल भाषा में भी उसी दिन रिलीज किया जाएगा।