चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

0
575

 नई दिल्ली । आईएसआईएस के साथ संबंध के संदेह में उत्तराखंड के मंगलौर से चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में अद्र्धकुंभ मेले को निशाना बनाने की आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने का आज दावा किया।
 विशेष पुलिस आयुक्त :विशेष शा़खा: अरविंद दीप ने बताया कि संदिग्धों-अखलाक उर-रहमान, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद आजिद शाह और मेहरोज को कल उत्तराखंड में हरिद्वार के मंगलौर शहर से गिरफ्तार किया गया तथा आज उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों को 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  दीप ने कहा, ”केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सूचना के आधार पर इन चारों संदिग्धों पर नजर रखी थी। उन्होंने अद्र्धकुंभ मेले, रूड़की के रास्ते हरिद्वार जाने वाले ट्रेनों और दिल्ली के कुछ रणनीतिक ठिकानों पर आतंकवादी हमला करने की साजिश रची थी। ÓÓ सूत्रों के अनुसार ए चारों संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के एक पूर्व सदस्य के संपर्क में थे जो बाद में प्रशिक्षण के लिए सीरिया गया। समझा जाता है कि इंडियन मुजाहिदीन का यह पूर्व सदस्य फिलहाल अंसार-उत तौहीदन फी बिलाद अल हिंद :एयूटी: का अहम सदस्य है। एयूटी की निष्ठा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया :आईएसआईएस: के प्रति है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों में एक – अखलाक से पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। इसी बीच एयूटी-आईएसआईएस समेत सभी संभावित नेटवकोÓ में उसकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्धों पर अवैध गतिविधि :रोकथाम: अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here