यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश, धूल भरी आंधी से दिन में छाया अंधेरा

0
607
लखनऊ में दोपहर में ही हो गयी रात, सड़कों पर गुप्प अंधेरा

यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश, धूल भरी आंधी से दिन में छाया अंधेरा लखनऊ। (जन इंडिया लाइव) राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई इलाके में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी तेज आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज बारिश के साथ हवाएं चल रही हैं। अचानक हुए मौसम में परिवर्तन से लोगों में हड़कंप मच गया। सड़कों पर लोग खुद को बचाते हुए निकले। इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए। वहीं, पटरी दुकानदारों का भी नुकसान हुआ। फि‍लहाल, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मैनपुरी में भी दोपहर में आसमान में कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दोपहर ए‍क बजे ही आसमान में अंधेरा छा गया। लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर कुदरत ये कर क्या रही है। आंधी आती है तब भी ऐसा नजारा नहीं होता, फिर आखिर आज क्या था जो ऐसा नजारा दिन में देखने को मिला।

क्‍या कहते हैं जानकार 

लखनऊ में हुई तेज आंधी-बारिश।
मौसम विभाग के डॉयरेक्‍टर जेपी गुप्‍ता ने बताया कि मध्‍य प्रदेश में बने हवा के दबाव की वजह से यूपी के कई इलाकों में आंधी और बारिश हो रही है। यह जल्‍द नॉर्मल हो जाएगा। हालांकि, बारिश की वहज से आने वाले दिनों में ठंठ बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here