ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, मिले सोसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी-पापा

0
795

लखनऊ : राजधानी के गाजीपुर थानाक्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जेब में मिले आईकार्ड के आधार पर उसकी पहचान की। इसके बाद घर वालों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गंगाराम (सफाईकर्मी) बादशाहनगर रेलवे स्टेशन गाजीपुर थाने पर सूचना दी कि उसे गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक केदारनाथ ने बताया गोमतीनगर-बादशाहनगर के मध्य किलोमीटर संख्या 469/4-5 पर एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। इस सूचना पर एस0आई0 महेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर गए। उन्होंने मृतक के पास से मिले आई0डी0 कार्ड के आधार पर उसकी पहचना पुष्पेन्द्र सिंह लोधी (26) पुत्र गुरूशरण सिंह निवासी गांव बौरिया कोटवा कलां पोस्ट नारायण बारी थाना देवा बाराबंकी के रुप में की। पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना देकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दैनिक जागरण की खबर…

100 मीटर के दायरे में मिले नग्न शव के टुकड़े

मृतक के शव की बुरी हालत थी। शव पूर्ण रूप से नग्न अवस्था में था व छत्त विक्षप्त था। लगभग 100 मीटर के दायरे में शव के अलग-अलग टुकड़े घटनास्थल पर पाये गए और 50 मीटर की दूरी पर मृतक का मोबाइल व आईडी कार्ड घटनास्थल से पाया गया। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि शव के कपडे ट्रेन में फंसकर घसीटने से चीथड़ों में तब्दील हो गए जिस वजह से शव नग्नावस्था में मिला है और पुलिस ने कपड़ो के चीथड़े बरामद करने का दावा किया है।

घटना के पीछे अनहोनी की बू

पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है और हो भी क्यों नहीं डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट जो घटनास्थल से बरामद हुआ है। हालांकि घटनास्थल का नजारा किसी दूसरी ओर ही इशारा कर रहा था। जिस जगह पर शव पाया गया वहां से निकल रेलवे क्रासिंग की दूरी लगभग 300 मीटर व निकटतम रेलवे स्टेशन की दूरी भी लगभग 500 मीटर थी ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक ने ऐसी जगह पर जाकर ही क्यों आत्महत्या की। वही इस घटना में कोई भी प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है, ऐसे में यह भी संभव है कि युवक की कहीं और हत्या कर लाकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया हो और बाद में ट्रेन गुजरने से शव की यह हालत हो गई। वही शव की स्थिति भी किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही थी। परिवार भी सब्रांत था ऐसे में कोई गंभीर समस्या भी नही थी जिसके चलते युवक आत्महत्या करता। हालांकि क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पुरी ने आत्महत्या होने का दावा किया है व जांच की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here