विवेक ओबरॉय ने इन्हे मुफ्त में बांटे फ्लैट !

0
785

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने देश के नागरिक होने की जिम्मेदारी को समझते हुए शहीदों के परिवारों को मुफ्त में फ्लैट्स देने का फैसला किया है. विवेक देश के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को 25 फ्लैट्स देंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था, जिसमें ये जवान शहीद हो गए थे. जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था.

विवेक ओबरॉय की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शहीद जवानों के परिवारों को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कंपनी ने सीआरपीएफ को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

अक्षय और गौतम ने की शहीदों की मदद

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने भी 11 मार्च को सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे. इनके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान किया था. गौतम गंभीर सुकमा नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे.

सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं विवेक

बता दें कि इससे पहले भी विवेक ने 2004 में आई सुनामी के वक्त काफी मदद की जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे. वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एंटी-टोब्बैको प्रवक्ता भी हैं. अपने सामाजिक कामों के लिए वह फोर्ब्स की सूची में भी शामिल हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here