लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 1 से 11 अगस्त तक विस्तारक सदस्यता अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में 80 लाख नये सदस्य को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के सभी पार्टी पदाधिकारी बूथ पर सदस्यता करेंगे। इसके अलावा अभियान में 30 हजार विस्तारक सेक्टर से लेकर बूथ तक सदस्यता अभियान चलायेंगे। यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सदस्यता प्रभारी जेपीएस राठौर ने दी।
राठौर ने आईपीएन को बताया कि पार्टी ने सभी प्रदेश के पदाधिकारियों को इस सदस्यता अभियान में बूथ स्तर पर सदस्यता कराने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है जिसमें सरकार के मंत्री 3 दिन सदस्यता अभियान में शामिल रहेंगे। सांसद 5 दिन, विधायक 7 दिन, प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्र व जिला पदाधिकारी 7 दिन बूथ पर सदस्यता करायेंगे।
प्रदेश महामंत्री व सह सदस्यता प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि सदस्यता अभियान सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेसी है। जिसके तहत समाज के सभी वर्ग मजदूर, किसान, इंजिनियर, सीए, डाक्टर, नाई, अधिवक्ता, व्यापारी, बुनकर, खिलाड़ी, कलाकार, अध्यापक, लेखक, साहित्यकार, रिक्शा चालक, ई-रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, पान विक्रेता पार्टी से जोड़ेगे। इसके अलावा समाज के सभी वर्गो के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अगस्त को गोरखपुर, 4 अगस्त को लखनऊ, 7 अगस्त को चित्रकूट, 8 अगस्त को हमीरपुर में सदस्यता अभियान में नये लोगों की सदस्यता करायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक अगस्त को कानपुर, 2 अगस्त को बहराइच, 3 अगस्त को फिरोजाबाद, 4 अगस्त को अलीगढ़, 5 अगस्त को आगरा में नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल एक अगस्त को नोएडा, 2 अगस्त को बाराबंकी में सदस्यता अभियान में उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर, प्रयागराज व आगरा एवं उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा आगरा, रामपुर, व लखनऊ में नये लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।
सदस्यता अभियान को संचालित करने के लिए प्रदेश मंत्री व प्रदेश सह सदस्यता प्रमुख देवेश कोरी ने बताया कि प्रदेश के सभी मंत्रियों को जिले आवांटित किये गये है। इसके अतिरिक्त पार्टी के जिला प्रभारी अपने प्रभार के जिले में 11 दिन प्रवास कर सदस्यता अभियान की मानीटरिंग करेंगे।
सदस्यता अभियान की मानीटरिंग टीम में कामेश्वर मिश्र, ज्ञान प्रकाश ओझा, सौरभ राय, पंकज बोस, आलोक पाण्डेय, उत्कर्ष तिवारी, विरेन्द्र तिवारी व कुंदन शामिल है।