यूपी चुनाव 2017 : यूपी भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, देखें पूरी लिस्ट

0
889


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश भाजपा ने रविवार शाम को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 155 लोगों के नाम हैं।
इस लिस्ट में पार्टी के कई सांसदों के परिजनों को भी टिकट दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने नेताओं से अपने करीबीयों व रिश्तेदारों को टिकट की मांग न करने की सलाह दी थी।
नोएडा से राजनाथ सिहं के बेटे पंकज सिंह को टिकट दिया गया तो वहीं कांग्रेस से भाजपा में आईं वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट से टिक दिया गया। भाजपा की दूसरी लिस्ट: कैराना से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट, सांसद संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिहं को अमेठी से टिकट, मेरठ कैंट से सत्यप्रकाश अग्रवाल को टिकट मिला।
सीतापुर से राकेश राठौड़ को टिकट मिला तो सिद्धार्थ नाथ सिहं को इलाहाबाद पश्चिम से टिकट दिया गया। भाजपा ने अब तक 304 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here