शिवसेना का सवाल- क्‍या BJP CM वीरभद्र सिंह को देशद्रोही करार देगी

0
609

मुंबई : शिवसेना ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच प्रस्तावित टी-20 विश्व कप मैच आयोजित कराए जाने की स्थिति में भाजपा को लोगों का गुस्सा भड़कने की चेतावनी देते हुए बुधवार को प्रश्‍न किया कि क्या पार्टी इस मैच के आयोजन का विरोध करने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ‘देशद्रोही’ करार देगी? पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि वीरभद्र ने उनके राज्य में होने वाले मैच का विरोध किया है। यह विरोध ना तो राजनीतिक है और ना ही धार्मिक। यह विरोध देश के लिए है क्योंकि कई मृत जवानों के परिवार वहां रहते हैं।

उसने कहा कि क्या क्रिकेट मैच खेलने से महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में किसानों की आत्महत्याएं रक जाएंगी? क्या जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हो जाएगी? क्या हमारे जवान सीमा पर सुरक्षित हो जाएंगे? क्या पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने बंद हो जाएंगे। पार्टी ने आगे कहा कि पठानकोट हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी जांच एजेंसियों का भारत आना ‘जवानों का अपमान’ है और भले ही सरकार बदल गई है लेकिन पाकिस्तान का तुष्टीकरण नहीं रक रहा है। शिवसेना ने कहा कि हमें एक बहुत सीधा प्रश्न पूछना है..हम विदेश नीति और पड़ोसियों के साथ संबंधों के बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे लेकिन यदि यह मैच नहीं होगा, तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा? क्‍या पाकिस्‍तानियों को खुश करने से हमें विदेशों में पड़ा सारा काला धन मिल जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here