
गाजीपुर जिले की जंगीपुर सीट सपा विधायक और कैबिनेट मंत्री कैलाश यादव की मौत से खाली हुई थी। यादव अखिलेश सरकार में पंचायती राज मंत्री थे और पूर्वांचल के प्रभावशाली नेता माने जाते थे।
बिलारी सीट सत्तारूढ दल की ही 64 वर्षीय विधायक हाजी इरफान की मौत से खाली हुई है ्र जिनकी गत 10 मार्च को सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे के विवाह समारोह में जाते समय एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमाकांत पान्डेय ने बताया कि इन चुनावों के लिए अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की जाएगी और चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है। इन सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 19 मई को होगी।