पटना/औरंगाबाद. बिहार में बाढ़ से बुरे हालात हैं। मंगलवार को स्कूली बच्चों समेत 15 लोगों को ले जा रही एक बोट पुनपुन नदी में डूब गई। सर्च और रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच, नीतीश कुमार ने बाढ़ के हालात पर दिल्ली में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम से विशेषज्ञों की एक टीम बिहार भेजने की अपील की। नीतीश ने यह भी कहा कि- “बिहार में गंगा की हालत देखकर रोने का मन करता है। इस नदी में सिल्टेशन की प्रॉब्लम को खत्म करने से ही हर साल आने वाली बाढ़ से निजात पाई जा सकती है।”
मोदी ने दिलाया है मदद का भरोसा
– मोदी के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा- “पीएम ने तत्काल मदद का भरोसा दिलाया है।”
– “उन्होंने एक नेशनल सिल्ट मैनेजमेंट पॉलिसी बनाने की भी बात कही है।”
– नीतीश ने मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर बिहार में बेहतर सिल्ट मैनेजमेंट के साथ अमल की भी बात कही है।
– सीएम ने कहा- “अगर हालात पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस प्रोग्राम की सफलता पर सवाल खड़े होंगे।”
– नीतीश ने फरक्का बांध की यूटिलिटी की भी बात की। कहा- “यह देखा जाना चाहिए कि इस बांध से फायदा अधिक हो रहा है या नुकसान।”
टापू बना भागलपुर, खगड़िया में टूटा बांध
– सोमवार को खगड़िया में जमींदारी बांध पानी का दबाव नहीं झेल पाया और टूट गया। वहीं, गंगा में ऊफान से भागलपुर टापू जैसा बन गया है।
– रोहतास के इंद्रपुरी बैराज से रविवार को छोड़े गए 5 लाख क्यूसेक पानी के सोमवार की रात तक रोहतास की सीमा में आने से हालात बिगड़ने के आसार हैं।
छिछली होती जा रही है गंगा
– नीतीश ने कहा- “जब से फरक्का बांध बना है, गंगा में सिल्टेशन हो रहा है।”
– “गाद बैठने के चलते नदी छिछली होती जा रही है, जिसके चलते नदी फैल रही है।”
– “गर्मी के दिनों में गंगा में बहुत कम पानी रहता है और बरसात में अधिक पानी आने पर बाढ़ आ जाती है।”
मप्र-बंगाल के बांध से पानी छोड़ने से आई बाढ़
– सोमवार को सोन नदी में महज 2 घंटे में मध्य प्रदेश के बाणसागर डैम से डेढ़ लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी पहुंच गया।
– इसके चलते गंगा समेत सभी बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
– इसी तरह वेस्ट बंगाल में फरक्का बैराज का गेट न खोले जाने के कारण गंगा का पानी लगातार बिहार में बढ़ रहा है।
– एनडीआरएफ ने 5 हजार लोगों को निकाला है।
20 जिलों में बाढ़ का कहर, 12 जिलों के लिए 24 घंटे अहम
– बाढ़ से प्रभावित पटना समेत 12 जिलों के लिए अगले 24 घंटे अहम हैं, क्योंकि सोन में पानी बढ़ने से गंगा का जलस्तर बढ़ना लाजिमी है।
– बिहार में एनडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 20 जिलों में बाढ़ का कहर है।
– सबसे बड़ा रेस्क्यू आॅपरेशन दीदारगंज में हुआ, जहां 3400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
– बख्तियारपुर में 580, दानापुर में 545, छपरा में 380, वैशाली में 355 व मनेर में 15 लोग सुरक्षित निकाले गए।
–
एनडीआरएफ के दिल्ली मुख्यालय में बाढ़ पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम
24 घंटे काम कर रहा है। जरूरत पड़ने पर और टीमें भेजी जा सकती हैं।