मुंबई. टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियेलिटी शो Bigg Boss 10 सीजन का पहला प्रोमो सामने आ गया है. इस बार का प्रोमो हर बार के बिलकुल अलग है. इस बार प्रोमो में सलमान खान नहीं बल्कि आम लोग दिखाए गए है. हालांकि भले ही प्रोमो में सलमान खान न दिखे हों लेकिन Bigg Boss 10 भी भाई ही होस्ट करेंगे.
Bigg Boss 10 का प्रोमो कलर्स के सीईओ ने ट्विटर पर शेयर किया
कलर्स के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, “इंडिया इसे अपना ही घर समझो’. जनवरी में नायक ने यह घोषणा कर दी थी कि 10वें सीजन में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, बैंकर, एंटरप्रेन्योर, होम मेकर, टैक्सी या टैक्सी ड्राइवर कोई भी हिस्सा ले सकता है. प्रोमो में एक लड़का क्रिकेट मैच खेल रहा है. जब उसे आउट कर दिया जाता है तो वह अम्पायर की सुनने को तैयार नहीं होता और झगड़ा करने लगता है. इतने में बिग बॉस की आवाज आती है, जो उसे 10वें सीजन में आने का न्योता देते हैं.
शो कब से शुरू होगा, फिलहाल इसका अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. हां, इसके लिए रजिस्ट्रेशन जरूर शुरू हो गए हैं. सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट भी शो शुरू होने के कुछ दिन पहले ही सामने आएगी. जब आम लोग और सेलिब्रिटिज़ के साथ 90 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में बंद होंगे तब आएगा शो का असली मजा. उस पर सोने में सुहागा तब होगा जब सलमान खान इसे होस्ट करेंगे.
शो के होस्ट के नाम पर मुहर लग चुकी है. पिछले छह सीज़न होस्ट कर चुके सलमान खान के बिना तो अब शो अधूरा सा लगता है. लेकिन भाई ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी है. सलमान ने अपनी फीस पिछली बार से इस बार लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा दी है. शो की टीआरपी को देखते हुए मेकर्स के पास भी सलमान की बात मानने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि शो में कंटेस्टेंट्स से ज्यादा सलमान खान की वजह से टीआरपी आती है. पिछली बार सलमान ने हर एपिसोड का 6-8 करोड़ रुपए लिए थे तो उस हिसाब से इस बार वो हर एपिसोड का 8 से 10 करोड़ लेंगे.