BHU के शताब्दी समारोह में PM आमंत्रित

0
870
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को इनवाइट किया गया है। शताब्दी दीक्षांत समारोह फरवरी महीने में आयोजित होगा। इस दौरान तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें प्रख्यात गायिका आशा भोसले और सांसद हेमा मालिनी ने भी आने की इच्छा व्यक्त की है। वहीं, बिग बी अमिताभ बच्चन ने बसंत पंचमी या दीक्षांत समारोह में से एक में आने की स्वीकृति दे दी है। कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित स्टीयरिंग कमिटी ने तैयारियों पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दे दिया है। 
मीटिंग में इन चीजों पर भी हुई बात
> मीटिंग में योग शिक्षा के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाने का भी निर्देश दिया गया है। 
> बाबा रामदेव के योग शिविर आयोजन करने पर भी विचार किया गया। 
> शताब्दी समारोह के अवसर पर भारत सरकार द्वारा बीएचयू पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने, स्मारक डाक टिकट और विशेष सिक्के जारी करने का निर्णय लिया गया है।
 
13 फरवरी 2016 को मनाया जाएगा कार्यक्रम
शताब्दी समारोह प्रकोष्ठ के विशेष कार्याधिकारी डॉ. विश्वनाथ पांडेय ने बताया कि स्थापना दिवस (शनिवार, 13 फरवरी, 2016) पर शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा, पद्म भूषण राजन साजन का गायन और सुश्री शमा भाटे (अहमदाबाद) द्वारा तैयार नृत्य नाटिका महाभारत की प्रस्तुति होगी। 13 फरवरी को परंपरानुसार 100 वर्षों की प्रगति यात्रा को दर्शाने वाली झाकियां निकाली जाएंगी। इसकी विशेष तैयारी के लिए कृषि संकाय के प्रमुख, प्रो. ए. वैशम्पायन, दृश्य कला संकाय के प्रमुख, प्रो. हीरालाल प्रजापति, शिक्षा संकाय के प्रमुख, प्रो. पी. के शुक्ला, प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी और प्रो. के. के. सिंह की सदस्यता में कमिटी का गठन किया गया है। छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह इस समिति के समन्वयक होंगे।
 
युवा संसद के सत्र का होगा आयोजन
> जनवरी से मार्च के मध्य प्रौद्योगिकी संस्थान, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, प्रबंध, वाणिज्य, कला एवं समाज विज्ञान संकायों में युवा संसद के सत्र आयोजित किए जाएंगे। 
> कुलपति, प्रो. त्रिपाठी ने छात्रावासों के रखरखाव, मेस संचालन, खेल-कुद की सुविधाओं और मालवीय भवन को महामना के स्मृतियों को संजोने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। 
> यह भी बताया गया कि भारत अध्ययन केंद्र ने कला संकाय के अभिनव भवन से नियमित कामकाज शुरू कर दिया है। संस्कृत विभाग के प्रो. सदाशिव कुमार द्विवेदी को केंद्र का समन्वयक नियुक्त किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here