Home जन इंडिया अंबेडकर और संविधान के कारण बर्तन साफ करने वाली मां का बेटा...

अंबेडकर और संविधान के कारण बर्तन साफ करने वाली मां का बेटा पीएम बना : मोदी

0
708

महू (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनके जन्मस्थल मध्यप्रदेश के महू पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां डॉ अंबेडकर को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे डॉ भीमराव अंबेडकर के कारण आज देश के प्रधानमंत्री बन सके हैं.

पीएम ने बचपन में अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मां तो दूसरों के घरों में चौका-बरतन करती थीं, लेकिन बाबा साहेब ने  सामाजिक न्याय के लिए जो काम किया उस कारण मैं देश का प्रधानमंत्री बन सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे संविधान की मर्यादा से चलने वाले व्यक्ति हैं.

उन्होंने अंबेडकर की उपेक्षा का विपक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि आज जब उनके योगदानों को याद करते हैं और उनके सिद्धांतों पर कदम बढ़ाते हैं तो ये हमारी आलोचना करते हैं, उन्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि संसाधनों को गांव की ओर मोड़ना है, क्योंकि सिर्फ शहरों से देश का विकास हो नहीं सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत की. उनके साथ मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संकल्प का दूसरा नाम थे. उनके पास दुनिया के बड़े विश्वविद्यालयों की डिग्री थी. पर, उन्होंने अपने अवसरों को छोड़ कर भारत की मिट्टी से नाता जोड़ कर दलितों-पिछड़ों के लिए पूरा जीवन लगा दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का आर्थिक विकास 50 बड़े शहरों से होने वाला नहीं है, न ही 50 बड़े औद्योगिक समूहों से होने वाला है. भारत का विकास हमें करना है तो गांव काे मजबूत करना होगा. बजट गांव से संबंधित है.
विकास के सारे स्रोत गांव की ओर मोड़ना है. मोदी ने कहा कि हाल ही में मैं ऊर्जा की स्थिति की समीक्षा कर रहा था, तो अफसरों से पूछा कि ऐसे कितने गांव हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है. मैं सोच रहा था कि 200-400 गांव होंगे, लेकिन मुझे बताया गया कि 18000 गांव ऐसे हैं, जहां बिजली का एक खंभा नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं अफसरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि सात साल लगेंगे, फिर कहा कि छह साल लगेंगे. लेकिन मैंने 15 अगस्त के संबोधन के दिन देश के तिरंगे को साक्षी मानकर 1000 दिन में हर गांव में बिजली पहुंचाने का वादा कर दिया. इसके बाद सरकार दौड़ने लगी और काम में तेजी आयी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सामने वाले का पेट भर कर संतुष्ट हो जाता है. कई लोग छह-छह दशक से खुद को गरीबों का मसीहा के रूप में प्रस्तुत करते हैं. वे हर पल गरीब-गरीब बोलते हैं, लेकिन उन्होंने क्या किया उसमें मैं अपना समय बर्बाद नहीं करता. लेकिन, आज देखिए मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, दिव्यांग भाई-बहनों को सहायता दी जा रही है. उन्होंने इंदौर के स्वच्छता कार्यक्रम व उसे खुले में शौच मुक्त बनाने में मिली सफलता की तारीफ की. पीएम ने कहा कि करीब 90 लाख परिवारों ने गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ दी है. आजादी के एक साल बाद कभी उतना गैस कनेक्शन नहीं बंटा जितना पिछले साल मिला. अगले तीन साल में हमने पांच करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने जब संविधान बनाया तो उनके मन में किसी के प्रति कटु भाव नहीं था, जबकि उन्होंने जीवन में अपमान झेला. उन्होंने कहा कि देश के सामने इस महापुरुष की महानताओं को ओझल कर दिया गया है. उन्होंने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत आज सामाजिक समरसता के लिए हो रहा है.

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ अंबेडकर ने समाज के सबसे नीचे व सबसे पीछे के लोगों को बराबरी का हक दिलाया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की इस धरती पर जन्म लिया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो बाबा साहेब को उनकी जयंती पर उनकी भूमि पर नमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर से जुड़े पांच अहम स्थल को मोदी जी ने पंच तीर्थ घोषित कराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो उस भूमि को सम्मान नहीं दे सकी जहां बाबा साहेब ने अपनी आखिरी सांस ली.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here