बलरामपुर: 40 यात्रियों से भरी बस पलटी

0
893

बलरामपुर। जिला के महाराजगंज तराई हरैया मार्ग पर 40 यात्रियों से भरी एक बस गड्डे में पलटी गई| जिसमें 3 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है| थाना हरैया प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद कर रहे हैं | यात्रियों को जिला अस्पताल बलरामपुर में इलाज के लिए सीएचसी हरैया से चिकित्सकों मे रेफर कर दिया गया है |

जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस 40 यात्रियों से भरी महाराजगंज तराई पास स्थित हरैया मार्ग के पास स्थित जनकपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को निकालकर पास स्थित सरकारी अस्पताल गूगौली में भर्ती कराया| सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक जे बी सिंह ने अपने पुलिस बल दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों का हालचाल जाना और उनका मदद की |साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला बलरामपुर रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है|
तीन की हालत नाजुक। सरकारी अस्पताल गुंगौली से जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर। महराजगंज तराई – हरैय्या मार्ग के जनकपुर गाँव के पास की दुर्घटना। थाना हरैय्या के प्रभारी निरीक्षक जेबी सिंह ने बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here