अयोध्या : न्यू रियल इंडिया नाम से फर्जी बैंकिग कम्पनी खोलकर ठगे 72 लाख, पुलिस ने भेजा जेल

0
894

अयोध्या। जिले में फर्जी फाइनेन्स और चिट फंड कम्पनी खोलकर भोलेभाले लोगों को ठगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।बीते दिनोँ विवाद में आयी कम्पनी एनी बुलीयन के बाद एक अन्य नयी फर्जी पैराबैंकिंग कम्पनी “न्यू रियल इण्डिया” खोलकर लोगों को धोखा देकर अधिक लाभांश देने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये जमा कराकर भागने की कोशिश करने वाली कम्पनी के कर्ताधर्ता को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मवई की अभियु टीम पवन कुमार पुत्र खुशीराम नि0 रानेपुर, थाना मवई, जनपद अयोध्या, उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा फर्जी कम्पनी न्यू रियल इण्डिया खोलकर जनता के लोगों को धोखा देकर लाभांश देने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये जमा कराकर रुपये हड़प लेने तथा पैसा वापस माँगने पर गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here