लखनऊ । हापुड़ के मंडी परिषद के सचिव सुशील कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया। उनके वाहन से मंडी में लगी सब्जी की दुकानों पर गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 16 नवम्बर को हापुड़ में एक घटना में सचिव सुशील कुमार के वाहन से किसानों के सब्जियों को कुचलने का वीडियो प्राप्त हुआ था। इसकी जांच कराने पर वीडियो को सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि शासन की छवि खराब करने वाले सचिव हापुड़ मंडी परिषद को हटाया गया है। उनको फिलहाल प्रतीक्षारत किया गया है। वे अनुभाग एक में लखनऊ मुख्यालय से जुड़े रहेंगे। उनके वाहन से सब्जियों को कुचलने की घटना बहुत बड़ी जनहानि मानी जा रही है। इसके लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि हापुड़ मंडी सचिव पर की गयी कार्यवाही की जानकारी शासन स्तर पर भेज दी गयी है। बहुत शीघ्र ही हापुड़ में मंडी परिषद के लिए सचिव की तैनाती की जाएगी। तभी तक के लिए संयुक्त सचिव वहां कार्यभार देखेंगे।