ASI, SI और कांस्टेबल के लिए करें आवेदन, पढ़े पूरी खबर!

0
720

नई दिल्ली : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने ग्रुप-‘बी ’और ‘सी’ के 143 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी नियुक्तियां अस्थायी हैं, जिन्हें बाद में स्थायी भी किया जा सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें :
पद के आधार पर रिक्तियों का विवरण
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), पद : 15 (सामान्य-6)
योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल व शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो।
जनरल नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
साथ ही किसी स्टेट नर्सिंग काउंसिल या सेंट्रल में वैध पंजीकरण हो।
इसके अलावा अस्पताल में काम करने का दो साल का अनुभव अनिवार्य है।
अधिकतम आयु : 21 साल और अधिकतम 30 साल।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,200 रुपये मिलेगा।
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट), पद : 13 (सामान्य-7)
योग्यता
विज्ञान विषय के साथ बारहवीं हो।
फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो।
इसके साथ ही फार्मासिस्ट के तौर पर वैध पंजीकरण हो।
एएसआई (ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन), पद : 02 (सामान्य)
योग्यता
विज्ञान विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो।
ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन में डिप्लोमा हो या ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट कम सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई असिस्टेंट में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
इसके अलावा किसी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन के तौर पर काम करने का दो साल का अनुभव हो।
एएसआई (डेंटल टेक्निशियन), पद : 02 (सामान्य)
योग्यता
विज्ञान विषय में बारहवीं पास हो।
डेंटल हाइजीनिस्ट कोर्स में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।
साथ ही डेंटल टेक्निशियन के तौर पर एक साल का अनुभव हो।
एएसआई (रेडियोग्राफर), पद : 05 (सामान्य-2)
योग्यता
विज्ञान विषय के साथ बारहवीं पास हो।
साथ ही रेडियो डायग्नोसिस के तौर पर दो वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
इसके अलावा किसी अस्पताल के रेडियोलॉजिकल विभाग में एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त चार पद) : 21 फरवरी 2016 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल।
वेतनमान (उपर्युक्त चार पद) : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,800 रुपये मिलेगा।
हेड कॉन्स्टेबल (स्टेवार्ड), पद : 02 (सामान्य)
योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में पास हो।
साथ ही केटरिंग किचन मैनेजमेंट में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा (21 फरवरी 2016 को) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,400 रुपये मिलेगा।
कॉन्स्टेबल, पद : 104 (सामान्य-50)
ट्रेड के आधार पर रिक्तियां
वेटर, पद : 26 (सामान्य-15)
कारपेंटर, पद : 02
पेंटर, पद : 17 (सामान्य-11)
ट्रेलर, पद : 20 (सामान्य-7)
कॉब्लर, पद : 29 (सामान्य-14)
गार्डनर, पद : 06 (सामान्य-2)
योग्यता (उपर्युक्त छह पद)
दसवीं में पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा हो। या
एक वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट हो या वोकेशनल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव प्राप्त हो।
इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव हो।
मल्टी स्किल्ड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा (21 फरवरी 2016 को ) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल।
आया, पद : 04 (सामान्य-1) सिर्फ महिला
योग्यता
दसवीं की परीक्षा पास हो। दसवीं में विज्ञान विषय की पढ़ाई की हो।
रेड क्रॉस सोसाइटी से फस्र्ट एड एग्जामिनेशन में पास होने का सर्टिफिकेट हो या प्रशिक्षित दाई हो।
इसके अलावा आया के रूप में काम करने का एक साल का अनुभव प्राप्त हो।
आयु सीमा (21 फरवरी 2016 को ) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
वेतनमान (उपर्युक्त सात पद) : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,000 रुपये मिलेगा।
सूचना :
– उम्मीदवार एक या एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी श्रेणी को पांच साल की छूट प्राप्त है।
चयन प्रक्रिया : फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, लिखित परीक्षा/ असिस्मेंट, फाइनल मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पद के अनुसार)
कॉन्स्टेबल पद के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होंगी। वहीं महिलाओं के लिए यह दौड़ 2.4 किलोमीटर की होगी, जिसे उन्हें18 मिनट में पूरा करना होगा।
शेष पदों के लिए दौड़ 3.2 किलोमीटर की होगी, जिसे पूरा करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 14 मिनट का समय मिलेगा, वहीं महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी।
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पद के अनुसार)
कॉन्स्टेबल के लिए कद (पुरुष): 167.5 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी। सीना (सिर्फ पुरुष) : 78 सेमी. बिना फुलाए और फुलाने के बाद 5 सेमी. और।
शेष पदों के लिए कद (पुरुष): 170 सेमी और महिला के लिए 157 सेमी। सीना (सिर्फ पुरुष) : 80 सेमी. बिना फुलाए और फुलाने के बाद 5 सेमी. और।
डॉक्यूमेंटेशन (उपर्युक्त सभी पद) : फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में सफल रहे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा/ असिस्टमेंट का प्रारूप
इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर कुल 100 अंकों का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंग्लिश एंड हिंदी, जनरल रीजनिंग से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में सफल होने के लिए सामान्य श्रेणी को 50% और एससी, एसटी, ओबीसी को 45% अंक लाने होंगे।
कॉन्स्टेबल के लिए दूसरा पेपर ट्रेड टेस्ट का होगा। इसमें संबंधित ट्रेड से 50 अंकों के लिए प्रश्न होंगे।
शेष पदों के लिए दूसरे पेपर में टेक्निकल रिटन एग्जामिनेशन होगा। यह 100 अंकों के लिए होगा।
फाइनल मेडिकल एग्जामिनेशन : लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये। शुल्क का भुगतान आईपीओ/ डीडी/ चेक के माध्यम से ‘पीएओ, एसएसबी, एमएचए’, नई दिल्ली के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आरके पुरम, नई दिल्ली  (ब्रांच कोड-01076) में देय होना चाहिए।
एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट (www.ssbrectt.gov.in) के होमपेज पर जाएं। होमपेज पर बाईं तरफ दिए गए ‘क्विक लिंक्स’ के तहत ‘एडवर्टाइजमेंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अगले वेबपेज पर ‘एडवर्ट फॉर फिलिंग अप पोस्ट्स ऑफ एसआई…….’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। विज्ञापन के साथ जुड़े आवेदन फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें और उसमें मांगी गई तमाम जानकारियां दर्ज कर दें।
अब पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेजें। ये दस्तावेजों निम्न हैं-
दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ।
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
डीडी/ आईपीओ/ चेक।
डोमिसाइल/ स्थायी प्रमाण पत्र।
खुद का पता लिखा और 25 रुपये की डाक टिकट लगा दो लिफाफे (11.5 सेमी ७ 27.5 सेमी)
लिफाफे के ऊपर उम्मीदवार ‘एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ …(आवेदित पद) -2015’ लिखें।
यहां भेजें आवेदन : द असिस्टेंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट), फोर्स हेडक्वाटर, एसएसबी, ईस्ट ब्लॉक-वी, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 21 फरवरी 2016
अधिक जानकारी यहां
फोन : – 011-26193929,09868396372
वेबसाइट : www.ssbrectt.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here