राष्ट्र निर्माण के कार्य में सभी को करना चाहिए योगदान : मुख्यमंत्री

0
753

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में हर व्यक्ति, वर्ग, संस्था की भूमिका है। सभी को राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान करना चाहिए। समाज के हर व्यक्ति द्वारा जिम्मेदारी के भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर राष्ट्र तेजी से सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘स्माइल मशाल ज्योति’ आशीर्वाद कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्माइल मशाल ज्योति’ प्रज्ज्वलित की। कार्यक्रम के बाद उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर ‘स्माइल मशाल ज्योति’ को रवाना किया। ‘स्माइल मशाल ज्योति’ कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य स्वंयसेवी संस्था ‘स्माइल ट्रेन’ द्वारा संचालित किया जा रहा है। संस्था द्वारा विश्वभर में जन्मजात विकृत होंठ और तालू के मरीजों के निःशुल्क उपचार कराया जाता है। इस समस्या के उपचार के प्रति लोगों में जागरूकता तथा गतिशीलता लाने के लिए ‘स्माइल मशाल ज्योति’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे साधनहीन व्यक्ति जो यह नहीं जानता कि जन्मजात विकृत होंठ और तालू के उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है, उस तक पहुंचकर उपचार उपलब्ध कराना, इस अभियान का मानवीय पक्ष है। स्माइल ट्रेन और उससे जुड़े चिकित्सकों का कटे होंठ और तालू के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य अभिनन्दनीय है। समुचित उपचार हो जाने से विकृत होंठ और तालू के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का आत्मविश्वास वापस आता है और उनका भविष्य उज्ज्वल बनता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का अभियान है। ऐसे कार्यों से राष्ट्र सशक्त बनता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ा अभियान है। ऐसे अभियानों के साथ समाज के बड़े वर्ग के जुड़ जाने से जनआन्दोलन बन जाता है। जब कोई अभियान जनआन्दोलन बन जाता है तो, वह सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल कर लेता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक और मरीज के बीच एक भावनात्मक संवाद होना चाहिए। वर्तमान व्यावसायिकता के दौर में यह संवाद कम हुआ है। साधनहीन व्यक्तियों के चेहरे पर खुशहाली लाने वाले ऐसे कार्यक्रम चिकित्सक के भावनात्मक और संवेदनशील पक्ष को सामने लाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस प्रकार के किसी भी स्वयंसेवी कार्य को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्माइल ट्रेन में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिकित्सकों डॉ0 एके सिंह केजीएमयू, डॉ0 एसके गुलाटी रीजेन्सी हॉस्पिटल कानपुर, डॉ0 वैभव खन्ना हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेण्टर एण्ड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ, डॉ0 समीर सक्सेना लीलामनी हॉस्पिटल कानपुर, डॉ0 आरके मिश्रा सिप्स हॉस्पिटल लखनऊ, डॉ0 के0एस0 जायसवाल पार्वती हॉस्पिटल प्रयागराज, डॉ0 संजय तिवारी वात्सल्य हॉस्पिटल प्रयागराज, डॉ0 अमित अग्रवाल विवेकानन्द पॉलिक्लिनिक एण्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंनें इस मौके पर स्माइल ट्रेन के माध्यम से उपचार प्राप्त करने वाले बच्चों मास्टर शौर्य, कु0 मुनमुन, कु0 अंशिका, मास्टर अयान को कप देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जन्मजात विकृत होंठ और तालू की समस्या से ग्रस्त बच्चों की देखभाल के सम्बन्ध में केजीएमयू के डॉ0 एके सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्माइल ट्रेन परियोजना की वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल डायरेक्टर एशिया ममता कैरल ने कहा कि स्माइल ट्रेन द्वारा विगत 20 वर्षों में देश में 05 लाख से अधिक विकृत होंठ और तालू की समस्या से ग्रस्त लोगों का उपचार कराया गया है। ‘स्माइल मशाल ज्योति’ वाराणसी से शुरू होकर पूरे देश की यात्रा कर रही है। इसका उद्देश्य विकृत होंठ और तालू की समस्या के उपचार के प्रति जागरूकता पैदा करना और उपचार में गतिशीलता लाना है। उन्होंने बताया कि स्माइल ट्रेन द्वारा विकृत होंठ और तालू की समस्या से पीड़ित लोगों का निःशुल्क उपचार के साथ आवागमन का खर्च तथा अन्य सम्बन्धित उपचार भी उपलब्ध कराये जाते हैं।
इस अवसर पर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, केजीएमयू के कुलपति प्रो0 एमएलबी भट्ट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here