अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का दमदार पोस्टर जारी , किस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

0
825

बाॅलीवुड के सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं। अक्षय कुमार ने फिल्म को सोशल मीडिया एक पोस्टर शेयर किया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी शेयर की गई है। मिशन मंगल का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। पोस्टर में इन तीनों सितारों के साथ तापसी पन्नू कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन, शरमन जोशी जैसे कलाकार अपने किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का पोस्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म का टीजर काफी प्रभावशाली साबित हुआ
इस पोस्टर को अक्षय कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘एक कहनी, जिसने इंडियन स्पेस साइंस की परिभाषा ही बदल दी! तो फिर तैयार हो जाइए Mission Mangal ट्रेलर, 18 जुलाई को आ रहा है। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो चुके हैं। फिल्म का टीजर काफी प्रभावशाली साबित हुआ और खूब पसंद किया गया। यह फिल्म भारत के मंगलयान मिशन को दिखाएगी। फिल्म के निर्देशक हैं जगन शक्ति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here