
सपा के मुख्य प्रान्तीय प्रवक्ता वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा तथा विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, सुखराम सिंह यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद तथा अरविन्द प्रताप सिंह को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा बलराम यादव, शतरुद्ध प्रकाश, जसवन्त सिंह, बुक्कल नवाब, रामसुंदर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद, रणविजय सिंह तथा कमलेश पाठक विधान परिषद चुनाव में सपा के उम्मीदवार होंगे।
इनमें से संजय सेठ, रणविजय सिंह और कमलेश पाठक के नाम विधान परिषद के मनोनयन कोटे के तहत अनुमोदन के लिए राज्यपाल राम नाईक के पास भेजे गए थे, जिन्हें उन्होंने कुछ विशेष कारण बताते हुए नामंजूर कर दिया था।
अमर सिंह के नाम पर बोर्ड के कुछ सदस्यों द्वारा आपत्ति किए जाने की खबर पर यादव ने कहा कि कहीं कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया। राज्यसभा और विधान परिषद के लिए घोषित सभी नाम सर्वसम्मति से तय किए गए हैं।
मालूम हो कि बोर्ड के सदस्य सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां अमर सिंह के मुखर विरोधी रहे हैं।