नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों के पहले चरण में सोमवार को पश्चिम बंगाल में रेकार्ड 81 प्रतिशत जबकि असम में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
मतदान प्रतिशत ज्यादा होने के बावजूद, इन सीटों पर वर्ष 2011 के मतदान प्रतिशत के मुकाबले इस साल कम लोगों ने वोट डाला है। मीडिया को संबोधित करते हुए चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने बताया, ‘आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें होने के कारण प्रतिशत बढ़ सकता है।’
वर्ष 2011 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में 83.72 प्रतिशत जबकि असम मे 75 प्रतिशत मतदन हुआ था। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल में 83.39 प्रतिशत जबकि असम में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था।
असम की कुल 126 सीटों में से पहले चरण में 65 सीटों पर आज मतदान हुआ। जबकि पश्चिम बंगाल के 294 सीटों में से पहले चरण के पहले भाग में 18 सीटों पर आज मतदान हुआ। पहले चरण के दूसरे भाग का मतदान 11 अप्रैल को होना है।
सक्सेना ने बताया कि दोनों राज्यों में से कहीं से भी चुनाव संबंधी हिंसा तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आयोग को धांधली, वोट देने से रोकने और मतदान देरी से शुरू होने संबंधित कुल 16 शिकायतें मिली हैं।