महाशिवरात्रि पर हमले की आशंका, लश्कर के 8-10 आतंकी कर सकते हैं भारत में घुसपैठ

0
576

पठानकोट/दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के 8-10 आतंकी समंदर के रास्ते गुजरात में घुसपैठ कर सकते हैं। साथ ही पठानकोट से कुछ आतंकी घुसकर महाशिवरात्रि पर हमलों को अंजाम दे सकते हैं। दो अलग-अलग इंटेलिजेंस इनपुट्स में यह बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें से गुजरात में आतंकियों के घुसने का इनपुट पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर नासिर खान जंजुआ ने एनएसए अजीत डोभाल के साथ शेयर किया है। पठानकोट में ​टॉप आर्मी कमांडर ने कहा- हैरान करन देने वाले हैं इनपुट्स…
– न्यूज चैनलों के मुताबिक, पाक एनएसए से इनपुट्स मिलने के बाद आईबी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
– अगर अॉफिशियल लेवल पर पाक एनएसए ने इनपुट्स दिए हैं तो यह संभवत: पहला मौका है जब पाकिस्तान ने भारत के साथ इस तरह का कोई रियल टाइम इंटेलिजेंस इनपुट शेयर किया है।
– बता दें कि जंजुआ और डोभाल के बीच दो बार सीक्रेट मीटिंग हो चुकी है।
– पहली मीटिंग बैंकॉक में पिछले साल हुई थी। दूसरी मीटिंग जनवरी में पठानकोट हमले के बाद पेरिस में हुई थी।
– इस बीच, पठानकोट में शनिवार को वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने कहा- महाशिवरात्रि और पार्लियामेंट बजट सेशन के दौरान आतंकी हमले के इनपुट्स मिले हैं।
– “आतंकी एक ऐसे हमलों की साजिश कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके।”
– “जो इनपुट्स मिल रहे हैं, वे काफी हैरान करने वाले हैं। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”
– उन्होंने कहा, “आरएस पुरा में सुरंग मिलने से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। ऐसी और सुरंग हो सकती हैं। इसकी निगरानी के लिए होम मिनिस्ट्री और दूसरी सिक्युरिटी एजेंसियों के अफसरों की एक टीम बना दी गई है।”
बॉर्डर पर30 मीटर लंबी सुरंग मिली थी
– शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आने वाली 30 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है।
– इस सुरंग का पता लगाया जाना इसलिए खास हो जाता है, क्योंकि जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। आतंकी सुरंग का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए करते हैं।
– इंटरनेशनल बॉर्डर पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है।
– 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी।
– आर्मी और पुलिस इन सभी सेक्टर्स में कड़ी चौकसी कर रही हैं। बता दें कि जम्मू-पठानकोट हाईवे आतंकियों के निशाने पर हमेशा से रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here