इंडिया ने श्रीलंका को 69 रन से हराया, देखें स्कोर बोर्ड

0
724

रांची. टीम इंडिया ने रांची में श्रीलंका को 69 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। 14 फरवरी को विशाखापट्टनम में जीतने वाली टीम के नाम सीरीज होगी। मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 127 रन ही बना सकी। आर. अश्विन ने 3 विकेट लिए जबकि, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और रवींद्र जडेजा के नाम दो-दो विकेट रहे। परेरा की हैट्रिक, टीम इंडिया ने बनाए 196 रन.

– इससे पहले टीम इंडिया ने शिखर धवन (51) की टी-20 करियर की पहली फिफ्टी और रोहित शर्मा (48) की इनिंग बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
– महेंद्र सिंह धोनी (9) और रवींद्र जडेजा (1) नॉट आउट लौटे।
– थिसारा परेरा ने 19th ओवर की आखिरी तीन बॉल्स में हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

रोहित-शिखर ने पहले विकेट के लिए जोड़े 75 रन

– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की।
– रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 75 रन की पार्टनरशिप की।
– बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे शिखर धवन (51) को चमीरा ने आउट किया।
–  बड़ी हिट लगाने की कोशिश में धवन, विकेटकीपर चांडीमल को कैच दे बैठे।
– धवन ने 25 बॉल की अपनी इनिंग में 7 चौके और दो छक्के लगाए।
– उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा (48) ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी।
– 11 ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरे किए। हाफ सेंचुरी बनाने से पहले रोहित को भी चमीरा के हाथों कॉट एंड बोल्ड हुए।
– उन्होंने 36 बॉल में दो चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे 25 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. & बो. चमीरा 43 36 2 1
शिखर धवन कै. चांडीमल बो. चमीरा 51 25 7 2
रहाणे कै. दिलशान बो. सेनानायके 25 21 3 0
सुरेश रैना कै. चमीरा बो. थिसारा परेरा 30 19 5 0
हार्दिक पांड्या कै. गुनातिलका बो. थिसारा परेरा 27 12 1 2
एमएस धोनी नॉट आउट 9 5 1 0
युवराज सिंह कै. सेनानायके बो. परेरा 0 1 0 0
रवींद्र जडेजा नॉट आउट 1 1 0 0
 
श्रीलंका की इनिंग
– मेहमान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसके 3 विकेट सिर्फ 16 रन पर गिर गए।
– गुनातिलका (2) और प्रसन्ना (1) को नेहरा ने सस्ते में आउट किया, जबकि दिलशान को अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई।
– चांडीमल (31), कपुगेदरा (32), सिरिवर्दने (28*) और श्नाका (27) ने अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन श्रीलंका को टारगेट तक नहीं पहुंचा सके।
– उसके 7 बैट्समैन अंडर-10 रहे। हैट्रिक लेने वाले थिसारा (0), सेनानायके (0) और चमीरा (0) का विकेट तो सिर्फ 2 रन के अंदर गिर गया।
 
श्रीलंका का स्कोर बोर्ड…
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
एमडी. गुनातिलका कै. धोनी बो. नेहरा 2 7 0 0
तिलकरत्ने दिलशान स्टंप धोनी बो. अश्विन 0 1 0 0
प्रसन्ना कै. युवराज सिंह बो. नेहरा 1 4 0 0
दिनेश चांडीमल स्टंप धोनी बो. जडेजा 31 30 2 0
कपुगेदरा कै. पांड्या बो. जडेजा 32 27 3 1
सिरिवर्दना नॉट आउट 28 20 1 1
दासुन श्नाका कै. रैना बो. अश्विन 27 18 0 3
थिसारा परेरा कै. रहाणे बो. अश्विन 0 1 0 0
सेनानायके LBW बो. बुमराह 0 2 0 0
चमीरा बो. बुमराह 0 3 0 0
रजिथा नॉट आउट 3 7 0 0
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here