Home जन इंडिया 68th रिपब्लिक-डे : हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश, देखें परेड...

68th रिपब्लिक-डे : हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश, देखें परेड के कुछ दृश्य…

0
803

लखनऊ. 68th रिपब्लिक-डे के मौके पर राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में परेड की गई। लखनऊ में विधानसभा के सामने परेड हुई, जिसे गवर्नर राम नाईक ने सलामी दी। बेटी के साथ सीएम अखि‍लेश यादव भी पहुंचे। खास बात यह रही कि इस बार सबसे ज्‍यादा 14 आर्मी के वाहन परेड में शामिल किए गए। वहीं होमगार्ड (ब्रास बैंड) का नेतृत्व लालमणि दिनकर ने किया। बता दें, यह वही बैंड है जो ‘गदर’ फि‍ल्‍म में परफॉर्म कर चुका है।

हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की बारिश

– रिपब्लिक-डे की परेड की शुरुआत हेलीकॉप्‍टर से फूलों की बारिश के साथ हुई। इसके बाद कई आकर्षक झा‍कियां निकाली गई।
– इसमें निर्वाचन आयोग, वन विभाग की ‘क्लीन यूपी ग्रीन यूपी’, सहकारी चीनी मिल संघ, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ‘बेटियां देश का गौरव’ थीम पर एलपीएस की झांकि‍यां शामिल हुई।
– इसके अलावा सीएमएस की ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ऊर्जा विभाग, यूपी पंजाबी एकेडमी की झांकि‍यां आकर्षण का केंद्र रही।
– आपदा प्रबंधन की डिजास्टर मैनेजमेंट में आम आदमी की भागीदारी थीम पर झांकी निकाली।

डीजीपी मुख्यालय में फहराया गया तिरंगा

– DGP मुख्यालय पर डीजीपी जावीद अहमद ने तिरंगा फहराया। समारोह में कई अफसरों को दिए गए शौर्य सेवा सम्मान चिन्ह।
– वीरता का लिए 7 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति मेडल मिला।
– 95 अफसरों को दिया गया डीजीपी प्रशंसा सम्मान चिन्ह, एडीजी एलओ दलजीत चौधरी, कमल सक्सेना गृह सचिव भी सम्मानित।
– STF के अजय पाल सिंह को शौर्य सेवा सम्मान, राकेश चंद्र त्रिपाठी, विपिन राय, दुष्यंत तिवारी को भी सम्मान।
– हरी राम शर्मा IG LO, राम कुमार IG STF भी सम्मानित। संजय सिंघल, साहब रशीद खान STF लखनऊ को भी सम्मान।
– डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी एडि. एसपी STF, राजेश कुमार सिंह एडि. एसपी लोक शिकायत भी सम्मानित किए गए।

#वाराणसी: ड्रोन कैमरे से हुई परेड की निगरानी

– वाराणसी पुलिस लाइन में आयोजित 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, आईजी जोन एसके भगत, डीआईजी विजय भूषण, एसएसपी नीतिन तिवारी शामिल हुए।
– इस दौरान ड्रोन कैमरे से परेड की निगरानी की गई।
#इलाहाबाद: पुलिस लाइन में मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्‍चों ने किए कई रंगारंग कार्यक्रम
– इलाहबाद के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस मनाया गया।
– पहले ध्वजारोहण इलाहाबाद कमिश्नर राजन शुक्ला ने किया। इस दौरान आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
– इसके बाद परेड की गई। फि‍र कई बच्‍चों ने कार्यक्रम किए।

झांसी: तिरंगा रंग में चलाया गया पानी का फव्वारा

– पुलिस लाइन के ग्राउंड को ट्रेनी महिला सिपाहियों ने दुल्हन की तरह सजाया।
– रिपब्लिक-डे पर पुलिस और एनसीसी की 8 टोलियां शामिल हुई। झांसी मंडलायुक्त के. राममोहन राव ने परेड की सलामी ली।
– फायर ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रगान के दौरान तिरंगा रंग में पानी का फव्वारा चलाया गया, जिससे इस कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

#जौनपुर: परेड में शामिल हो पैरा‍मिलिट्री

– पुलिस लाइन में हुई परेड में पैरा‍मिलिट्री शामिल हुई। यह साल 2012 के बाद दूसरा मौका है जब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आए पैरा‍मिलिट्री परेड में शामिल हुए।
– इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 9 टोलियां शामिल हुईं, जिसमें थाने और प्रशिक्षु सिपाहियों की दो-दो टोलियां। महिला थाना, होमगार्ड, पुलिस लाइन, एनसीसी और अ‌र्द्ध सुरक्षा बल की एक-एक टोली शामिल थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here