लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 68 आईपीएस और 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशासनिक फेरबदल में नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे आईएएस अधिकारियों डिम्पल वर्मा को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। अन्य आईएएस अधिकारी सचिव और विशेष सचिव स्तर के है। गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पीटीएस उन्नाव में तैनात पुलिस महानिदेशक हरिश्चन्द्र सिंह को पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी आलोक प्रसाद को अग्निशमन सेवा लखनउू में पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता भानु प्रताप सिंह को पुलिस महानिदेशक सतर्कता के पद पर भेजा गया है। पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाते हुए उन्हें पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक :अग्निशमन सेवा: अभय कुमार प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक :अपराध: के पद पर भेजा गया है। इलाहाबाद जोन में पुलिस महानिरीक्षक ब्रज भूषण को अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) बी. पी. जोगदण्ड को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। मेरठ स्थित पीटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज राज को इसी पद पर पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है। मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा को पीटीएस मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक सतीश कुमार माथुर को इसी पद पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में तैनात किया गया है।











