टक्स्टला गुटियरेज । दक्षिणी मेक्सिको में आज 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया और इसके झटके पड़ोसी ग्वाटेमाला में भी महसूस किये गये। भूकंप के कारण लोग इमारतों और स्कूलों ने बाहर निकल आए।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तटीय शहर ट्रेस पिकोस के पूर्व में 11 किलोमीटर दूर चियापास राज्य में कल स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:49 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र 97 किलोमीटर गहराई में था।मेक्सिको के नागरिक सुरक्षा समन्वयक लुइस फेलिप पूंट ने बताया कि राज्य और निगम अधिकारियों से जान माल की किसी हानि की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।चियापास में भूकंप का जोरदार क्षटका महसूस किया और राज्य की राजधानी टक्स्टला गुटियरेज में इमारतों और स्कूलों को खाली कराया गया। यूएसजीएस ने शुरूआत में इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई थी। उसने भूकंप संबंधी अन्य जानकारियों में भी सुधार किया है।