त्रिपोली । लीबिया के पश्चिमी जिल्टेन शहर में आज एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के समीप ट्रक बम हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 200 लोग घायल हो गए। किसी :संगठन: ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक स्थानीय संगठन अपनी पकड़ वाले सिरते से जिल्टेन में अपनी जड़े जमाने में जुटा है। एक अस्पताल के प्रवक्ता मुअम्मर कद्दी ने बताया कि बचाव दल मलबे से 60 शव निकाल पाए हैं। लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि उन्हें और लोगों के मरने की आशंका है। जिल्टेन के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र का इस्तेमाल सीमा पुलिस कर रही थी। वहां करीब 400 पुलिस रंगरूट प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सीमा पुलिस ने पिछले साल जिल्टेन के तट पर मानव तस्करी की कई कोशिशें विफल की थीं। हाल के वर्षों में यूरोप में बेहतर जीवन की आस लिए हजारों प्रवासी लीबिया से खचाखच भरी नावो से गए। उनमें से कई डूब गईं। लंबे समय तक सत्ता में रहे तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी के वर्ष 2011 में अपदस्थ होने और उनकी हत्या के बाद लीबिया अराजकता के गिरफ्त में आ गया। तेल समृद्ध यह देश राजधानी त्रिपोली की इस्लामिक सरकार और पूर्वी हिस्से से संचालित अंतरराष्ट्रीय मान्यताप्राप्त सरकार के बीच बंटा हुआ है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र समर्थित एकता सरकार ट्यूनीशिया में है।