नई दिल्ली : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार को कई सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए। एक विस्फोट शॉपिंग मॉल के पास यातायात पुलिस चौकी पर हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एंटन चारलियन ने बताया, ‘‘इस हमले की चपेट मे तीन पुलिसकर्मी आ गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसके अलावा तीन नागरिकों की भी मौत हो गई।’’
इस हमले में अब तक कुल 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।
इंडोनेशिया के पुलिस प्रमुख जनरल बडरोडिन हैती ने बताया कि विस्फोटों के बाद राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, राष्ट्रपति भवन के पास अधिक बलों की तैनाती की गई है।’’
उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए कितने अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है या क्या सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
हमले में आईएस का हाथ नहीं, 4 हमलावर भी मरे
इंडोनेशिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि इस हमले में आईएसआईएस का हाथ नहीं है। बताया जा रहा है कि तीन हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया है, जबकि एक हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। बाकी हमलावरों की तलाश के लिए शहर में टैंक उतार दिए गए हैं।
स्थानीय टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच खबर है कि सारिन मॉल के बाहर एक और धमाका हुआ है।
स्थानीय टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच खबर है कि सारिन मॉल के बाहर एक और धमाका हुआ है।