उम्मीदों की विराट जीत, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

0
677
काेलकता ; हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप में उससे नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। पाकिस्तान के 118 रन के जवाब में टीम इंडिया ने विराट (37 – इसकी अगली ही बॉल पर समी ने सुरेश रैना को भी बोल्ड कर दिया।

– इसके बाद बैटिंग करने आए युवराज ने विराट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 61 रन की पार्टनरशिप की।

– बस यहीं से मैच पाकिस्तान की मुठ्ठी से निकल गया। हालांकि युवराज 24 के निजी स्कोर पर रियाज की बॉल पर आउट हो गए।

– लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। विराट फॉर्म में आ चुके थे और अच्छे शॉट लगा रहे थे।

– विराट के अलावा धोनी 9 बॉल में 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

– पाकिस्तान के लिए मोहम्मद समी ने दो, आमिर और रियाज ने एक-एक विकेट लिए।

www.janindianews.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here