नई दिल्ली: पटना के कच्ची दरगाह में सनसनीखेज मर्डर हुआ है. वह भी एके 47 राइफल से. एलजेपी नेता रामविलास पासवान के करीबी नेता बैजनाथी सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. बैजनाथी सिंह के बेटे रौशन कुमार ने लालू के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चुनाव लड़ा था.
पटना के कच्ची दरगाह इलाके में रामविलास पासवान की पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है . बृजनाथी सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ा था .
घटना आज शाम करीब साढे 6 बजे की है जब पटना के घनी आबादी वाले कच्ची दरगाह इलाके में बृजनाथी सिंह को AK47 राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाकर हमला कर दिया.
सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार में सवार थे, हमले में सिंह की पत्नी और बेटा भी घायल हुए हैं . घटना स्थल से AK47 के 27 कारतूस बरामद किए गए हैं .
हमला किसने किया और क्यों किया था ये अभी पता नहीं चल सका है.