कृषि उत्पादन आयुक्त ने बुन्देलखण्ड के लिए ली बैठक, सूखे हैण्डपम्पों को 45 दिनों के अन्दर रिबोर के आदेश

0
588

लखनऊ। उ0प्र0 के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार ने आज बुन्देलखण्ड में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि करने के राज्य सरकार के प्रयास को तेज करते हुए जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर के जिलाधिकारियों को 3527 सूखे हैण्डपम्पों को अगले 45 दिनों में रिबोर कराने के निर्देश देते हुए रू0 4.17 करोड़ जिलाधिकारियों के निर्वतन पर रखे जाने का शासनादेश जारी किया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बुन्देलखण्ड में पेयजल की आपूर्ति बढ़ाये जाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जालौन में 400, झांसी में 446, ललितपुर में 616, बांदा में 813, महोबा में 575, चित्रकूट में 336 और हमीरपुर में 341 सूखे हैण्डपम्पों की रिबोरिंग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। रिबोर होने वाले हैण्डपम्पों में 1527 चट्टानी क्षेत्र के हैं, 729 पठारी क्षेत्र के हैं जबकि 1271 मैदानी क्षेत्र के हैं।
बैठक में मुख्य अभियन्ता, जल निगम ने कृषि उत्पादन आयुक्त को अवगत कराया कि बुन्देलखण्ड की पेयजल आवश्यकताओं और सूखे की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बड़ी तेजी से कार्य करते हुए 16 पाइप्ड पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण कराकर संचालित करा लिया गया है, ताकि इस गर्मी में आम आदमी को पानी की कमी न होने पाए। उन्होंने बाताया कि झांसी में इमलौटा, धौर्रा, खैरी, खडैऩी, गंगावाली, बसोबई, रमपुरा, मगरौरा, खिरियाघाट और पहाडीबुजुर्ग में पाइप्ड पेयजल योजनाओं को संचालित कराया गया है। बांदा में पनगरा, बबेरू और अतर्रा ग्रामीण पेयजल योजनाओं को संचालित करा दिया गया है। जालौन में बम्हौरी, कलां पेयजल योजना और वर्ध पेयजल योजनाओं को संचालित करा दिया गया है। इसके अलावा ललितपुर में मथुराडांग ग्राम समूह पेयजल योजना को संचालित कराकर आम आदमी को जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री दीपक त्रिवेदी, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री कामरान रिजवी, प्रबन्ध निदेशक जल निगम, मुख्य अभियन्ता जल निगम तथा अन्य अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त के उप सचिव/नोडल अधिकारी समन्वयक श्री लालू जी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here