तैयार हो रहा है मुख्यमंत्री अखिलेश को समर्पित विशाल 400 किलो का फोटो अलबम

0
657

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पांच हजार तस्वीरों वाला विशाल अलबम तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और कार्यक्रमों की तस्वीरों से सजे इस अलबम को दर्ज करने के लिए लिम्का बुक ऑफ रेकॉड्र्स के पास अर्जी भेजी गई है। ‘स्वर्णिम यूपीÓ नामक यह अलबम तैयार कर रही ‘उत्तर प्रदेश एवार्ड सोसाइटीÓ के सचिव डॉक्टर सुभाष भल्ला ने आज यहां ‘भाषाÓ को बताया कि आगामी 15 मार्च को अखिलेश सरकार की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर सोसाइटी द्वारा प्रदेश के विकास और राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता पांच हजार तस्वीरों का बेहद विशाल फोटो एलबम तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अलबम की लम्बाई आठ फुट और चौड़ाई चार फुट होगी और पूरा खोलने पर यह लम्बाई में करीब 17 फुट का हो जाएगा। लगभग 100 पन्नों के 400 किलोग्राम वजनी इस अलबम को दो व्यक्तियों की मदद से देखा जा सकेगा। इसके पन्ने चार मिलीमीटर चौड़ाई वाली प्लाई से बनाए जाएंगे। भल्ला ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ रेकाड्र्स के कहने पर उन्होंने इस अलबम को फोटो की संख्या के आधार पर एक रेकार्ड के तौर पर दर्ज करने के लिए उसके पास आवेदन भेजा है। उनका दावा है कि आकार के आधार पर यह अलबम भले ही कीर्तिमान ना बना पाए लेकिन पन्नों की संख्या के आधार पर यह दुनिया का सबसे बड़ा अलबम होगा। उन्होंने बताया कि इस अलबम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा जल्द से जल्द कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। चूंकि अलबम तैयार होने में पांच-छह महीने लगेंगे, लिहाजा इसका उद्घाटन चार पेज से ही किया जाएगा। हमेशा कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखने वाले भल्ला ने वर्ष 23 दिसम्बर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम हाथ से लिखा एक किलोमीटर लम्बा पत्र उन्हें उनके आवास पर भेंट किया था।    उन्होंने बताया कि उस पत्र में वाजपेई की कविताएं, भाषण, उनके सहपाठियों तथा संसदीय क्षेत्र लखनउू के आम लोगों के संदेश लिखे थे। इसके अलावा वह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के लिए भी सवा किलोमीटर का हाथ से लिखा पत्र तैयार कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here