श्रद्धा कपूर एक ऐसी एक्ट्रैस हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म आशिकी 2 से बॉलीवुड करने वाली श्रद्धा अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में जगह बना चुकी हैं लेकिन हाल ही में जो उन्होंने कर दिखाया है वह सिर्फ प्रशंसकों के लिए बल्कि फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए भी नया अनुभव है। दरअसल श्रद्धा ने एक प्रोमशनल इवेंट के लिए बेहद खतरनाक स्टंट किया। उन्होंने 34 मंजिला की एक इमारत से हवा में रस्सी के सहारे लटक कर स्टंट किया जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अपने इस अनुभव के बारे में श्रद्धा ने बताया कि मैं बहुत खुश थी क्यूंकि ऐसा बहुत कम होता है जब आपको इस तरह इमारत की उचाई से स्टंट करने का मौका मिलता है उन्होंने कहा ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते और अब में इसे करके बहुत खुश हूं मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है और अब मैं ऐसा फिल्मों में भी करना चाहूंगी। बता दें कि श्रद्धा की इस साल 2 फिल्में बागी और रॉक ऑन रिलीज होंगी। दोनों से ही दर्शकों को काफी उम्मीद है। जिस तरह वो मेहनत कर रही हैं, उससे दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।