बुंदेलखंड के दौरे पर 31 मार्च को जायेगें मुख्यमंत्री, बांटेंगे राहत पैकेट

0
625

लखनऊ : सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के लोगों को अब सीएम अखिलेश राहत पैकेट बांटेंगे। इसमें आटा, तेल, दाल, घी और आलू जैसी आवश्‍यक वस्‍तुएं शामि‍ल रहेंगी। सीएम बुंदेलखड के दौरे पर जा रहे है। इसके लि‍ए वह 31 मार्च को वहां जाएंगे और रात में रुकेंगे।

बुंदेलखंड के लोगों को दी जाने वाली राहत सामग्री में दस किलो आटा, पांच किलो चना दाल, पच्चीस किलो आलू, पांच लीटर तेल, एक लीटर देसी घी और एक किलो मिल्क पाउडर का पैकेट शामि‍ल होगा। साथ ही राहत पैकेट में सीएम की चिट्ठी भी होगी। इसमें किसानों को बताया जाएगा कि सरकार बुंदलेखंड के किसानों के लिए क्या कर रही है।  इस चिट्ठी में केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता नहीं देने की बात भी बताई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि‍ आगामी विधानसभा चुनाव के चलते इस दौरे के काफी सियासी मायने हैं। दरअसल वहां सूखा पड़ने से किसान परिवार मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं। इसे राजनीतिक पार्टियां मुद्दा बनाने में जुटी हैं। अब जब आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा सरकार विपक्षी पार्टियों को यह मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का मौका नहीं देना चाहती। यही वजह है कि सरकार चुनावी साल में अब ज्यादा सक्रिय हो गई है। सरकार ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर और जालौन जैसे जिलों को 38 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दो दिन की यात्रा पर बु्देलखंड जाएंगे। वहां सबसे पहले महोबा पहुंचेंगे। वहां अंत्योदय श्रेणी के साथ सूखा प्रभावित परिवारों को राहत पैकेट बांटेंगे। इसके बाद चित्रकूट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here