यू.पी.में 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला

0
601

लखनऊ। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त न करने की नसीहत देते हुए सरकार ने एक बार फिर 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादले में अमेठी के डीएम सहित कई जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। वहीं आगरा में हुए हादसे के बाद राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक राज शेखर को बनाया गया है।
ये बदले गए
शुक्रवार देर रात जारी तबादला सूची में रितु माहेश्वरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया। आलोक टंडन को नोएडा प्रभार से मुक्त कर दिया गया। माला श्रीवास्तव को डीएम बस्ती बनाया गया। इंद्र विक्रम सिंह को जिलाधिकारी शाहजहांपुर, शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी बागपत, अवधेश कुमार तिवारी को जिलाधिकारी महोबा, प्रशांत शर्मा को जिला अधिकारी अमेठी, अजय शंकर पांडे को जिलाधिकारी गाजियाबाद, सेल्वा कुमारी को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, सुखलाल भारती को जिला अधिकारी एटा, रमाकांत पांडे को जिलाधिकारी बिजनौर, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव वित्त बनाया गया।
ये भी हुए इधर से उधर
ईश्वरी प्रसाद पांडे को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया। राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग बनाया गया। सहदेव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश बनाए गया। पवन कुमार को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, सुजीत कुमार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ, जितेंद्र प्रताप सिंह को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ, राजशेखर को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया। आर. रमेश कुमार को सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया। आभा गुप्ता को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शेषनाथ को प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो लखनऊ बनाया गया। चंद्र भूषण को विशेष सचिव लोक निर्माण, कुणाल सिल्कू को निदेशक कौशल विकास बनाया गया। संतोष कुमार राय को प्रतीक्षारत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here