रोडवेज के 25 हजार संविदा ड्राइवरों, कंडक्टरों का वेतन बढ़ा

0
729

लखनऊ। रोडवेज के पच्चीस हजार संविदा कंडक्टरों और ड्राइवरों को राज्य सरकार ने वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। परिवहन निगम ने संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों के पारिश्रमिक में प्रति किलोमीटर 9 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके आदेश बुधवार की शाम को जारी कर दिए गए।

संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों को एक फरवरी से बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा। परिवहन मंत्री यासर शाह के निर्देश पर लिए गए फैसले के तहत ड्राइवर,कंडक्टरों को 1 फरवरी से प्रति किलोमीटर 1.26 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। फिलहाल उन्हें 1.17 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक मिल रहा है। निगम ने करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

आसतन एक दिन में 500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले रोडवेज ड्राइवरों और कंडक्टरों के वेतन में प्रतिदिन 45 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई जा रही है। कुछ दिन पहले कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री यासर शाह से मुलाकात कर पारिश्रमिक में बढ़ोतरी न होने की शिकायत की थी। मंत्री ने कर्मचारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की मांग कर रही रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने निगम के इस फैसले का स्वागत किया है। परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्र ने कहा कि हमने 10 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला देर से हुआ लेकिन दुरुस्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here