नई दिल्ली : टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले बैक टू बैट टी-20 मैच खेलने हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ही इस बार का एशिया कप भी इसी फॉरमैट में खेला जाएगा। एशिया कप 24 फरवरी से 5 मार्च तक बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का फिक्स्चर आ गया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को टी-20 मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम नेपाल, यूएई, हांगकांग या अफगानिस्तान में से कोई होगी। इन टीमों के बीच 19 से 22 फरवरी के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा।
एशिया कप का फाइनल मैच 5 मार्च को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप का फिक्स्चर-
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत
25 फरवरी: श्रीलंका बनाम पांचवीं टीम
26 फरवरी: बांग्लादेश बनाम पांचवीं टीम
27 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान
28 फरवरी: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
29 फरवरी: पाकिस्तान बनाम पांचवीं टीम
1 मार्च: भारत बनाम श्रीलंका
2 मार्च: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
3 मार्च: भारत बनाम पांचवीं टीम
4 मार्च: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका