फ्लाईओवर हादसा: पांच अधिकारी हिरासत में, मृतकों की संख्या 24 हुई

0
606
 कोलकाता। कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में कल एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की घटना के संदर्भ में आज संबंधित कंपनी के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया और मलबे से आज तीन और लोगों के शव बरामद किए गए और मरने वालों की संख्या 24 हो गई।  कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ”हमने कंस्ट्रक्शन कंपनी आईवीआरसीएल के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया है। हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने कल हैदराबाद आधारित इस कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 एवं 407 के तहत मामला दर्ज किया था और उसके कार्यालय को सील कर दिया था। इस घटना में करीब 90 लोग घायल हुए थे जिनमें से सात की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। बचाव कार्य में लगी एजेंसियों का कहना है कि मलबे के नीचे दबे एक ट्रक में एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। 
 एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि सेना के जवान कोलकाता पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, राष्ट्रीय आपदा राहत बल और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर रातभर बचाव अभियान में जुटे रहे। उन्होंने कंक्रीट के मलबे के नीचे से तीन और शवों को बरामद किया।
 उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल होने वालों की संख्या तकरीबन 90 है।
 उन्होंने कहा, ”कोई भी व्यक्ति अभी तक जीवित नहीं पाया गया है। चकनाचूर हो चुके ऑटोरिक्शा समेत कई और वाहनों को मलबे से निकाला गया है। अभी भी एक लोडिंग वाहन :लॉरी: मलबे में दबा हुआ है। अभी वहां कोई और फंसा है या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
 निर्माणाधीन इस फ्लाईओवर का लगभग 60 मीटर लंबा हिस्सा कल सुबह अचानक गिर गया था और कई लोग इसके नीचे दब गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here