22 को काशी आयेगेें मोदी

0
632

वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आगामी 22 जनवरी को पहुंच रहे हैं। पीएम यहां शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को सबल करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाएंगे। पीएम इस दौरे में करीब 7766 विकलांगों को ट्राई साइकिल, हियरिंग एड, लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटेंगे। इन विकलांगों को पीएम मोदी ने दिव्‍यांग नाम दिया है। कहा जा रहा है कि 18 जनवरी तक इस आंकड़े को आठ हजार तक पहुंचाने की कोशिश है।

 पीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकार विभाग के संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ राइफल क्लब में मीटिंग की।
– अवनीश अवस्थी ने बताया कि डीएलडब्लू ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
– इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
– इस पूरे आयोजन में करीब सात करोड़ के उपकरण विकलांगों को दिए जाएंगे। 
– कार्यक्रम की जिम्मेदारी शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों के लिए काम करने वाली सरकारी संस्थाओं को दी गई हैं।
– यह अपनी तरह का देश का सबसे बड़ा आयोजन है।
क्‍या कहना है डीएम का?
– डीएम राजमणि यादव ने बताया कि इस आयोजन के जरिए लाभ पाने वाले विकलांगों का चयन पहले ही कर लिया गया है।
– जो लोग छूटे हैं, उन्हें भी 18 जनवरी तक शामिल कर लिया जाएगा।
बच्‍चों ने पीएम को दिया धन्‍यवाद
– विकलांग बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। 
– बच्‍चों ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। 
– छात्र जयप्रकाश ने बताया कि दिव्यांग नाम पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 
– हनुमान दास पोद्दार अंध विद्यालय के प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर दिव्यांगों और टीचर्स में काफी खुशी है।
– वहीं, टीचर्स का कहना है कि पीएम का दिव्‍यांगों के लिए सोचना और उनके बीच में होना ही बड़ी बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here